बैराड़ में 60 बर्षीय सूरी नदी में डूबा, परिजन तलाश में जुटे

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के बेहरगवां गांव में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। गांव के रहने वाले 60 वर्षीय पप्पू बाल्मीक सूरी नदी में डूब गए। परिजन और ग्रामीण घंटों तलाश करते रहे, लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
जानकारी के अनुसार पप्पू करतारपुरा गांव में भैंसें चराने का काम करते थे। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि वह नदी में रपटकर गिर गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनके भतीजे अशोक, संजय, सोनू, विशाल, दीपू और मनोज सहित गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन न तो प्रशासन की ओर से कोई मदद मिली और न ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। परिजन और ग्रामीण ही नदी में उतरकर पप्पू की तलाश करते रहे। बैराड़ पुलिस ने मामले में गुमशुदगी क्रमांक 42/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक सोवरन सिंह सिसौदिया को सौंपी गई है।