b38a2426 5b45 461a 946d 1ebf48ea0681 1757071481896

कोलारस में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, दो पक्षों में भिड़ंत: कट्टे की बट से हमला

b38a2426 5b45 461a 946d 1ebf48ea0681 1757071481896

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई सड़क में बीती रात गणेश विसर्जन का जुलूस हिंसक हो गया। गांव में रावत समाज सहित सर्व समाज द्वारा गणेश प्रतिमा बैठाई गई थी और धूमधाम से झांकियों व डीजे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान यादव पक्ष के लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया।

पथराव से भगदड़ मच गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। डीजे की बोलेरो पिकअप का कांच और हेडलाइट तोड़ दी गई, वहीं लैपटॉप पटककर नुकसान पहुंचाया गया। घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं।

फरियादी अजय रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बॉबी यादव, शिवराज यादव, गणेश यादव और योगेंद्र यादव ने गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर फरियादी बॉबी यादव ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि संजय रावत ने गालियां दीं और गिरेबान पकड़ लिया। इसी दौरान अजय रावत, विक्रम रावत, अभिषेक उर्फ लाला रावत और नीतेश रावत आ गए। इनमें से नीतेश रावत ने लोहे के कट्टे की बट से उसके सिर व कान के पीछे वार कर दिया, जिससे गंभीर चोट आई।

घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि यादव और रावत पक्ष के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार धार्मिक आयोजन के दौरान झगड़ा भड़क गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी मौजूद है, जिसे योगेंद्र यादव ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *