18 साल की स्वाती और अमन की प्रेम कहानी सिंध नदी में डूबकर हुई खत्म, प्रेमी युगल की पहचान

शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र में सिंध नदी से मिले प्रेमी युगल की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। मामले में युवती की पहचान हो गई है। वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा की 18 वर्षीय स्वाती जाटव थी, जबकि युवक झांसी का रहने वाला अमन प्रजापति था। दोनों ने 22 अगस्त को नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक, स्वाती 18 अगस्त को घर से एसआई का ऑनलाइन फॉर्म भरने के बहाने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान अमन और स्वाती झांसी से बाइक पर अमोला पहुंचे और पुल के पास बाइक खड़ी कर नदी में कूद गए।
नदी से मिले शवों के पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे। युवक की पहचान तत्काल हो गई थी, लेकिन युवती का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती का शव दफना दिया था। बाद में कॉल डिटेल की जांच से सुराग मिला। 4 सितंबर को परिजन शिवपुरी पहुंचे और कपड़ों व सामान से युवती की पहचान की।
बताया जा रहा है कि अमन जयपुर में नौकरी करता था और स्वाती पढ़ाई कर रही थी। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। हाल ही में अमन के परिजनों ने उसकी शादी भोपाल की एक युवती से तय कर दी थी। इसी कारण प्रेमी युगल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।