शिवपुरी का होगा कायाकल्प: सिंधिया का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और हरियाली पर विशेष जोर

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी में प्रशासनिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। शहर को सुविधाओं से समृद्ध बनाने के साथ-साथ सौंदर्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शहर के प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण होगा, यातायात व्यवस्था सुधारी जाएगी और स्वच्छता प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया गया।
सिंधिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि परियोजनाएं तय समय सीमा में पूरी हों और कार्यों की निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने साफ कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से शिवपुरी का कायाकल्प होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।