245b7667 5aa5 49dc 9c04 4e5ac3baee7d 1756980882939

30 हजार की रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

245b7667 5aa5 49dc 9c04 4e5ac3baee7d 1756980882939

शिवपुरी। पिछोर नगर परिषद के दो कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। फरियादी विशाल केवट ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर एसपी से की थी।

योजना के तहत 60 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसमें से 30 हजार रुपये गुरुवार को देना तय हुआ। जैसे ही फरियादी ने लेखपाल के कहने पर टाइमकीपर रामबाबू त्रिपाठी को पैसे दिए, लोकायुक्त टीम ने दोनों कर्मचारियों को दबोच लिया।

इस मामले में पिछोर सीएमओ आनंद शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि टेंडर ऑनलाइन हुआ था। ठेकेदार या उसके इंजीनियर से आज तक कोई वार्तालाप नहीं हुई है। मेरे केबिन में वॉयस वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जांच टीम चाहे तो जांच कर सकती है। लगाए गए आरोप निराधार हैं।

लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाहा ने बताया कि फरियादी की शिकायत 1 सितम्बर 2025 को दर्ज की गई थी। सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *