6df135b1 14ef 47b9 9751 bab4e970c8e6 1756963230779

हवाई पट्टी क्षेत्र से ट्रक-डंपर हटाए, सड़क किनारे खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

6df135b1 14ef 47b9 9751 bab4e970c8e6 1756963230779

शिवपुरी। गुरुवार सुबह यातायात पुलिस ने हवाई पट्टी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के नेतृत्व में टीम ने सड़क किनारे खड़े रेत, ईंट और गिट्टी से भरे ट्रक-डंपरों को हटवाकर मंडी में शिफ्ट कराया।

पुलिस के अनुसार, इन भारी वाहनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। इसी को देखते हुए सबसे पहले हवाई पट्टी क्षेत्र से वाहनों को हटवाया गया। इसके बाद टीम ने एचडीएफसी बैंक और वीर सावरकर पार्क के सामने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी वहां से हटवाकर झांसी तिराहा के पास शिफ्ट कराया।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल वाहन चालकों को समझाइश देकर हटाया गया है। यदि आगे भी नियमों का उल्लंघन किया गया तो चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *