e215cfc7 dba7 44e9 8341 c221ab0d52711756959458239 1756963942

नदी में डूब रहा था युवक, चार दोस्तों ने मिलकर बचाई जान

e215cfc7 dba7 44e9 8341 c221ab0d52711756959458239 1756963942

शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई गांव में डोल ग्यारस के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा टल गया। बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे नदी घाट पर नहा रहे एक युवक की जान चार दोस्तों की बहादुरी से बच गई।

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय नेपाल पाल अपने साथियों के साथ स्टॉप डैम पर नहा रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में बहकर गहराई में डूबने लगा।

नेपाल को डूबते देख उसके साथी दीपक रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, बहादुर लोधी और शुभम चौरसिया तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पहले रस्सी फेंकी, फिर झंडे का डंडा बढ़ाया, लेकिन नेपाल पकड़ नहीं सका और तीसरी बार पानी में डूब गया।

तभी एक दोस्त ने हिम्मत दिखाते हुए छलांग लगाई और नेपाल को बाहर खींच लिया। चारों ने मिलकर उसके पेट से पानी निकाला और प्राथमिक उपचार दिया। कुछ देर बाद नेपाल ने सांस ली और उसकी जान बच गई।

गांव में युवकों की इस बहादुरी की खूब सराहना की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *