d26dbe47 f935 45c6 9c98 9ad8720b3114 1756893920167

पुलिया नहीं, ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण

d26dbe47 f935 45c6 9c98 9ad8720b3114 1756893920167

शिवपुरी। टीलाकलां पंचायत के अंतर्गत आने वाले गोरा गांव के ग्रामीण आज भी पुलिया न होने की समस्या से जूझ रहे हैं। हर साल बरसात के मौसम में गांव के करीब 80 परिवार राशन से लेकर इलाज तक के लिए उफनती नदी को ट्यूब के सहारे पार करने को मजबूर हैं।

बुधवार को सामने आई तस्वीरें इस मजबूरी की गवाही देती हैं। पहली तस्वीर में एक बीमार महिला को ग्रामीण ट्यूब पर बैठाकर नदी पार कराते दिखे, ताकि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके। दूसरी तस्वीर में ग्रामीण ट्यूब पर राशन और अन्य सामान रखकर नदी पार करते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गणेश उत्सव का भंडारा होना है, इसलिए जरूरी सामान पहुंचाना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में वे मानो अपने ही घरों में कैद हो जाते हैं। जरूरत पड़ने पर जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है। वर्षों से समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक यहां पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *