बैक्सीनेशन करने गई ANM के साथ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बैडारी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज गांव में बैक्सीनेशन करने गई एक महिला एएनएम के साथ गांव के ही युवक ने मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत एएनएम ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम राई में पदस्थ एएनएम जयकुमार बाई जाटव की बैक्सीनेशन में ड्यूटी लगी थी। बीते रोज वह बैडारी गांव में बैक्सीनेशन करने गई थी। तभी बैडारी गांव का आरोपी भूरा उर्फ देवेन्द्र यादव आया और बैक्सीनेशन को लेकर जयकुमार बाई के साथ अभ्रदता करने लगा। एएनएम का आरोप है कि आरोपी पहले बैक्सीनेशन को लेकर दबाब बना रहा था। जिसके चलते उसने नंबर से बैक्सीनेशन करने की कहा तो आरोपी ने उसके साथ अभ्रदता करते हुए उसके कागज फाड डाले। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।