3a1de1c6 4338 429d 8dd8 523e2c390e3e 1756870220552

ट्रंप की नीतियों के विरोध में जानकी सेना ने किया पुतला दहन

3a1de1c6 4338 429d 8dd8 523e2c390e3e 1756870220552

शिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने मंगलवार रात माधव चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने ट्रंप का पुतला दहन कर अमेरिका विरोधी नारे लगाए।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रंप एक ओर भारत से मित्रता का दावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर भारत पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाकर नुकसान पहुँचा रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष को व्हाइट हाउस में डिनर पर बुलाकर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी वस्तुओं पर 90 फीसदी टैरिफ लगाने की मांग की। साथ ही देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अमेरिका की नीतियां इसी तरह जारी रहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *