fa8dd375 36e7 4c79 9462 dd6a7e2d198b 1756871623469

जाम से राहत के लिए नीलगर चौराहे पर बिजली विभाग का पुराना चाबी घर जमींदोज

fa8dd375 36e7 4c79 9462 dd6a7e2d198b 1756871623469

शिवपुरी। शहर के नीलगर चौराहे पर मंगलवार रात नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के पुराने चाबी घर को तोड़ दिया। रात 11 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई करीब दो घंटे चली। जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से भवन को जमींदोज कर दिया गया।

नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी का सबसे व्यस्त मार्ग है। यहां संकरी सड़क के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। हाल ही में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। उसी के बाद नगर पालिका ने यह कार्रवाई की।

नगर पालिका अब मलबा हटाकर सड़क का चौड़ीकरण करेगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कदम से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *