6d444214 26df 4599 b9f0 9b00d21752131756820316712 1756826240

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत, ठेकेदार पर जबरन मजदूरी कराने का आरोप

6d444214 26df 4599 b9f0 9b00d21752131756820316712 1756826240

शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव स्थित एक कृषि फॉर्म पर मंगलवार को हादसा हो गया। यहां 17 वर्षीय किशोर की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक शहर के छोटा लुहारपुरा का रहने वाला था, जिसे एक ठेकेदार मजदूरी कराने अपने साथ लेकर गया था।

जानकारी के अनुसार, आयुष गौड पुत्र मनोज गौड टीन शेड लगाने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसने लोहे का पाइप उठाया, जो ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही आयुष जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। ठेकेदार उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता मनोज गौड का आरोप है कि ठेकेदार गोलू ओझा उनके बेटे को जबरन मजदूरी के लिए मानकपुर ले गया था। हादसे के बाद गोलू ओझा मेडिकल कॉलेज में बेटे को छोड़कर फरार हो गया।

इस मामले में मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *