36 घंटे में सिरसौद पुलिस ने मथुरा से युवक को सकुशल दस्तयाब किया

शिवपुरी। थाना सिरसौद पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए 36 घंटे में गुमशुदा युवक को मथुरा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को ग्राम शंकरपुर निवासी 56 वर्षीय फरियादी ने अपने 24 वर्षीय पुत्र के बिना बताए घर से चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक के पिता ने बताया था कि उसका बेटा लंबे समय से बीमार और परेशान रहता है। जिस पर थाना सिरसौद में गुमइंसान क्रमांक 15/2025 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद ने विशेष टीम गठित कर युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान सूचना मिली कि गुमशुदा युवक मथुरा में देखा गया है।
तुरंत पुलिस टीम मथुरा पहुंची और युवक को सकुशल दस्तयाब किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह घरवालों से नाराज़ होकर बाबा बनने हरिद्वार जा रहा था। पुलिस ने आवश्यक समझाइश देने के बाद युवक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, प्रआर रविन्द्र सिनोरिया और प्रआर ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।