सड़क जर्जर, फिर भी हो रही टोल वसूली: जनसुनवाई में उठी आवाज

शिवपुरी। जनसुनवाई में कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी अभिनंदन जैन ने जर्जर सड़कों पर हो रही टोल वसूली को अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पूरनखेड़ी से मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा तक करीब 60 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह खराब हो चुका है। शिवपुरी बायपास एकतरफा (वन वे) हो गया है और खूबत घाटी पुल पर तो सड़क ही गायब है।
इसके बावजूद वाहन चालकों से नियमित टोल वसूला जा रहा है। जैन ने कहा कि यह स्थिति न केवल आर्थिक अन्याय है बल्कि जनता की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। उन्होंने मांग की कि जब तक सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक टोल वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए।
Advertisement