IMG 20250902 WA0026

डीएमआर खाता अपडेट न होने से किसान को नहीं मिल रहा खाद-बीज, जिलाधीश से लगाई गुहार

IMG 20250902 WA0026

शिवपुरी। कोलारस तहसील के ग्राम पंचावला निवासी किसान विक्रम सिंह पुत्र भुजवल सिंह ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की लापरवाही को लेकर जिलाधीश शिवपुरी को आवेदन दिया है।

किसान ने आवेदन में बताया कि वह शांतिप्रिय कृषक है और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक संस्था पंचावली मेन ब्रांच कोलारस में उसका डीएमसी खाता संचालित है। समय-समय पर बैंक से लिए गए लोन की राशि वह जमा कर चुका है, जिसकी सभी रसीदें उसके पास सुरक्षित हैं। यहां तक कि बैंक लेखापाल के रिकार्ड में भी प्रार्थी का डाटा पूर्णत: मेल खा रहा है।

इसके बावजूद बैंक मैनेजर द्वारा डीएमआर खाते को अपडेट नहीं किया जा रहा है और खाते में शेष लोन की राशि दर्शाई जा रही है। इस कारण किसान को खाद और बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बार-बार शाखा में संपर्क करने और सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद भी खाते का अपडेट नहीं किया गया है।

किसान विक्रम सिंह ने बताया कि बैंक की इस लापरवाही से उसे लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और शासन/बैंक की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

किसान ने जिलाधीश से आग्रह किया है कि उसके डीएमआर खाते को शीघ्र अपडेट कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि उसे खाद-बीज और योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *