24 घंटे में फिजीकल पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालक को सुरक्षित किया

शिवपुरी। थाना फिजीकल पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं की खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 अगस्त को फरियादी ने अपने 16 वर्षीय पुत्र के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाबालिग होने से थाना फिजीकल पुलिस ने अपराध क्रमांक 210/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने 1 सितंबर को 16 वर्षीय बालक को कान्हा कुंज शांति नगर कॉलोनी क्षेत्र से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्रआर ऊदल सिंह गुर्जर, आरक्षक विजय मीणा, जितेन्द्र धाकड़ और हरिओम यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement