पुरानी रंजिश में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गिंदोरा में पुरानी रंजिश को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
ग्राम गिंदोरा निवासी अक्षय जाटव (21) पुत्र रामकिशन जाटव ने पुलिस को बताया कि 1 सितंबर 2025 की दोपहर करीब 1 बजे गांव के ही सोनू जाटव, मोहर सिंह जाटव, जुझार जाटव और भानू जाटव ने एक राय होकर उस पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित की शिकायत पर इंदार थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
