Picsart 25 09 02 16 10 59 750

सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं सुलझी बिजली की समस्या, ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Picsart 25 09 02 16 10 59 750

शिवपुरी। जिले की कांकर पंचायत के रुदियापुरा गांव के करीब 50 घर लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार शिकायतों और प्रयासों के बावजूद आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मंगलवार को ग्रामीणों ने फिर कलेक्टर से गुहार लगाई और समस्या दूर न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।

ग्राम पंचायत कंकर के निवासी पवन परिहार ने बताया कि वे जन्म से ही इस समस्या का सामना कर रहे हैं। बीते 30 सालों में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी गुहार लगाई गई थी। इसके बाद मंत्री ने कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे, जिसकी प्रति ग्रामीणों को भी दी गई थी।

ग्रामीणों का कहना है कि इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आज एक बार फिर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर उन्होंने बिजली की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *