Picsart 25 09 02 16 59 09 792

रंगदारी के लिए युवक से मारपीट: 14 हजार लूटे, वीडियो वायरल, थाने में नहीं हुई सुनवाई

Picsart 25 09 02 16 59 09 792

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिए एक युवक से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी सुनवाई तक नहीं की।

गजोरा गांव के निवासी देव लोधी ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह 11:30 बजे वह अपनी मौसी के घर से पिता के इलाज के लिए 14,700 रुपये लेकर लौटा था। इस दौरान टेकरी सरकार पिछोर मंदिर दर्शन करने गया, तभी नीलम लोधी, दीपक लोधी (पिता प्राण सिंह), दीपक लोधी (पिता मलखान), कृष्ण कुमार लोधी, छोटू लोधी, विकास लोधी और धर्मेंद्र लोधी (निवासी झांसी) ने मिलकर उसे घेर लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की और जेब से नकदी निकाल ली।

पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे वायरल कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि थाने में रिपोर्ट लिखने के बजाय पुलिस ने उसे भगा दिया।

देव लोधी ने अब पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से एफआईआर दर्ज करने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उसका कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *