कस्तूरबा गांधी छात्रावास की अधीक्षका पर करोड़ों के गबन का आरोप, FIR की मांग

शिवपुरी। जिले के दिनारा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षका शकुंतला यादव पर करोड़ों रुपये के गबन के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने फर्जी फर्मों के बिल लगाकर भारी भरकम भ्रष्टाचार किया है।
दिनारा निवासी बृजपाल यादव ने बताया कि अधीक्षका ने फर्जी बिलों के माध्यम से शासकीय राशि का गबन किया। इस मामले की जांच शिवपुरी कलेक्टर द्वारा गठित टीम से कराई गई थी। जांच प्रतिवेदन में भी यह पाया गया कि अधीक्षका द्वारा लगाए गए बिल फर्जी हैं और करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार कर राशि गबन की गई है।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कलेक्टर ने अधीक्षका शकुंतला यादव को निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद अब तक उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और न ही गबन की गई राशि की वसूली के लिए कोई कार्रवाई की गई है।
ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं ने अधीक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शासकीय राशि की रिकवरी की मांग की है।