गुढ़ा गांव में फर्जीवाड़े के आरोप, पूर्व सरपंच और सेक्रेटरी पर सरकारी राशि गबन का मामला

शिवपुरी। कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत गुढ़ा में भारी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। वर्तमान सरपंच और ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच भगवान देवी और पंचायत सचिव पर शासकीय राशि गबन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि गांव में कई योजनाओं की राशि बिना काम किए ही निकाल ली गई।
वर्तमान सरपंच पति ने बताया कि पूर्व सरपंच ने सेक्रेटरी के साथ मिलकर गांव में किसी भी योजना का धरातल पर कार्य नहीं कराया, लेकिन शासकीय राशि निकाल ली। सेक्रेटरी पर प्रधानमंत्री आवास (कुटीर) योजना के नाम पर रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व सरपंच और सचिव ने मिलकर चारागाह के लिए स्वीकृत सात लाख रुपये और गौशाला भवन निर्माण के 38 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा सीसी रोड, टीन शेड, नाली निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार सहित कई योजनाओं की राशि भी निकाल ली गई, जबकि गांव में इनका कोई काम नहीं हुआ है।
ग्रामीणों और वर्तमान सरपंच ने इन सभी फर्जीवाड़ों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।