be6dcf80 b39a 49d7 b084 3341a09f7f8a 1756804855468

मंदिर के पास मिला किसान का शव, चार लोगों पर लगाया साथ ले जाने का आरोप

be6dcf80 b39a 49d7 b084 3341a09f7f8a 1756804855468

शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के बरखाड़ी गांव में मंगलवार सुबह गोलखांड मंदिर के पास एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पोहा गांव निवासी 55 वर्षीय अमृतलाल कुशवाहा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक के बेटे घनसुंदर कुशवाहा ने बताया कि सोमवार शाम गांव के ही महेंद्र, जयराज, केशव और प्रभू उसके पिता को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वे रातभर घर नहीं लौटे। अगली सुबह गांव वालों ने मंदिर के पास शव देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो अमृतलाल के शरीर पर चोट के निशान पाए गए।

नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *