96d13b28 c654 4503 a1a7 5d43c6de0fed 1756803235239

लुकवासा में जन्मा विचित्र नवजात, आंख और कानों का हिस्सा विकसित नहीं, जन्म के दो मिनट बाद मौत

96d13b28 c654 4503 a1a7 5d43c6de0fed 1756803235239

शिवपुरी। जिले के लुकवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। रन्नौद थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव की सिया आदिवासी (28) को सुबह 11 बजे डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद सिया ने एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसकी आंख और कानों के ऊपर का हिस्सा विकसित ही नहीं था। बच्चे की आकृति देखकर स्टाफ और परिजन दंग रह गए।

जानकारी के अनुसार, नवजात करीब दो मिनट तक जीवित रहा, लेकिन इसके बाद उसकी सांसें थम गईं। परिजनों ने बताया कि सिया की यह चौथी नॉर्मल डिलीवरी थी। पहले तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ पैदा हुए थे, लेकिन इस बार जन्म ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संजय रिशेश्वर ने बताया कि यह मामला जन्मजात विकृति का है। कभी-कभार गर्भ में शिशु का शरीर पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता, जिससे इस प्रकार की स्थिति बनती है। ऐसे नवजात के जीवित रहने की संभावना लगभग नहीं होती।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *