राष्ट्रीय विमुक्त दिवस पर उठी बड़ी मांग, घुमंतू जातियों को प्रमाण पत्र जारी करे सरकार

शिवपुरी। राष्ट्रीय विमुक्त दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय लोधी विमुक्त जनजाति संघ ने घुमंतू जातियों को प्रमाण पत्र जारी करने की मांग उठाई। इस संबंध में संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष दिनेश लोधी ने बताया कि विमुक्त जातियों का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा है। घुमंतू जातियां भारतीय संस्कृति की रक्षक हैं, लेकिन संविधान में इनके लिए अलग से कोई अनुच्छेद या अनुसूची नहीं है। इन्हें डीएनटी समुदाय भी कहा जाता है।
केंद्र सरकार की SEED योजना से इन जातियों को बड़ा लाभ मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए विमुक्त और घुमंतू जाति का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। कमीशन ने राज्यवार लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसे सामाजिक न्याय मंत्रालय ने राज्य सरकारों को प्रमाण पत्र जारी करने हेतु भेज दिया है।
क्या है SEED योजना
यह सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की योजना है, जिसके तहत डीएनटी समुदाय को आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना में कोचिंग, स्वास्थ्य बीमा, आजीविका और मकान निर्माण तक की मदद शामिल है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम है और जो केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य समान योजना का लाभ नहीं ले रहे, वही पात्र होंगे।
संघ की मांग है कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द आदेश जारी करे, ताकि लिस्ट में शामिल लोगों को प्रमाण पत्र मिल सके और वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।