Picsart 25 08 31 20 22 34 474

कोलारस पुलिस ने धारदार हथियार के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

Picsart 25 08 31 20 22 34 474

शिवपुरी। कोलारस थाना पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि दोनों आरोपी किसी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर गंगेश्वर होटल के पास से सालानी आदिवासी पुत्र गंगाराम आदिवासी (24) निवासी ठेव डोंगर थाना सतनवाड़ा से लोहे का फर्सा तथा केपीएस स्कूल के पास से शिवा पुत्र बबुआ मोंगिया (21) निवासी ठेव थाना सतनवाड़ा से लोहे का बका बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों को नोटिस तामील कर माननीय न्यायालय में नियत तिथि पर पेश होने की समझाइश दी गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि चौहान, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्र.आर. रघुवीर सिंह, नरेश यादव और सुधीर सिंह की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *