जमीन से जबरन रास्ता निकालने का आरोप, परिवार ने कलेक्टर से लगाई गुहार

शिवपुरी। जिले की खरई टप्पा तहसील के एक परिवार ने भूमाफियाओं और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
अमित धाकड़ ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन को लेकर परिवार तीन पीढ़ियों से न्यायालय में लड़ाई लड़ रहा है। वर्ष 2006 में परिवार यह केस जीत चुका है और 2006 व 2021 में न्यायालय ने जमीन सुपुर्दगी के आदेश भी दिए थे। इसके बावजूद कल्याण सिंह धाकड़ ने जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा कर रखा है, वहीं नवल सिंह और मोतीलाल धाकड़ ने भी वहां दुकानें बना ली हैं।
परिवार का आरोप है कि हाल ही में खुले सरकारी शराब ठेकेदार ने दुकान का रास्ता उनकी जमीन से निकालने का दबाव बनाया है। इसमें नायब तहसीलदार का सहयोग भी बताया गया। परिवार का कहना है कि नायब तहसीलदार ने बिना सीमांकन कराए ही नोटिस जारी कर दिया।
परिवार ने कलेक्टर से मांग की है कि पहले सीमांकन कराया जाए और यदि सीमांकन के बाद उनकी जमीन से रास्ता निकलता है तो वे रास्ता देने को तैयार हैं। उन्होंने नोटिस को निरस्त कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
इस मामले में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो सका।