बैराड़ के मनोज के साथ 20 हजार का फ्रॉड: सायबर सेल शिवपुरी ने दिलाई वापस

शिवपुरी। सायबर सेल शिवपुरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी के बैंक खाते से फ्रॉड कर निकाली गई 20 हजार रुपये की राशि वापस दिलवाई है। 20 जुलाई 2025 को फरियादी मनोज धाकड़ निवासी बैराड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके यूको बैंक खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट और उनकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। बैंक से संपर्क कर खाते की जानकारी जुटाई गई और आवश्यक कार्रवाई कर फरियादी की राशि वापस कराई गई। फरियादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सायबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
सायबर सेल ने बताया कि AEPS फ्रॉड को रोकने के लिए लोग My Aadhar App का उपयोग कर अपने बायोमेट्रिक लॉक करें। फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें, किसी भी प्रकार की APK फाइल न खोलें और न ही कॉल, मैसेज या ईमेल पर दी गई जानकारी पर भरोसा कर अपनी निजी जानकारी साझा करें। अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अज्ञात वेबसाइट पर लॉगिन न करें और किसी भी स्थिति में ओटीपी साझा न करें।
सायबर क्राइम से संबंधित किसी भी घटना की सूचना शिवपुरी सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 7049123706, 7049123288 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी जा सकती है।