Picsart 25 09 01 14 47 24 507

शराब पार्टी का वीडियो वायरल, भौंती थाने के सउनि जितेन्द्र जाट निलंबित

Picsart 25 09 01 14 47 24 507

शिवपुरी। थाना भौंती में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि) जितेन्द्र जाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग (पार्टी) करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया। प्रथम दृष्टया सउनि का आचरण अमर्यादित एवं सेवा नियमों के विपरीत पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की विभागीय जांच भी आदेशित की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *