Picsart 25 09 01 17 16 03 602

शिवपुरी का छात्र ग्वालियर में लापता: अपहरण का मामला दर्ज

Picsart 25 09 01 17 16 03 602

शिवपुरी। सुरवाया निवासी 16 वर्षीय हिमांशु वर्मा, जो ग्वालियर के माधौगंज स्थित तोमर कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा था, रविवार दोपहर से लापता हो गया। नाबालिग होने के चलते पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिमांशु रविवार दोपहर 2:45 बजे घर से खेलने जाने का कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ की, पर कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात माधौगंज थाना पहुंचकर शिकायत की गई।

जांच में घर से करीब 500 मीटर दूर लगे CCTV कैमरे की फुटेज में छात्र अकेले मैरिज गार्डन की ओर जाता नजर आया। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं है।

चाचा नंदकिशोर वर्मा ने अपील की है कि “हिमांशु जहां भी है, सुरक्षित घर लौट आए। परिवार बेहद चिंतित है।”

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *