कोलारस में तीन जगह गिरी आकाशीय बिजली, 3 लोग घायल, मकान-झोपड़ी क्षतिग्रस्त

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग में सोमवार को बारिश के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएँ हुईं। हादसों में तीन लोग घायल हो गए, वहीं एक झोपड़ी और दो मकानों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार कंचनपुरा गांव में भैया लाल केवट की झोपड़ी पर बिजली गिर गई। घटना में भैया लाल और उनकी पत्नी चंद्रा केवट घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इसी दौरान पूरनखेड़ी गांव में धीरज लोधी का मकान भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। हादसे में बंटी लोधी के हाथ, कंधे और गर्दन में चोटें आईं।
वहीं कोलारस कस्बे के लोधी मोहल्ले में रविन्द्र यादव के मकान पर बिजली गिरी। मकान की दीवारों में दरारें आ गईं, हालांकि घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा दिलाने की मांग की है।