Picsart 25 09 01 13 27 43 994

पीएस होटल से मजदूर को दबंग उठा ले गए, पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार

Picsart 25 09 01 13 27 43 994

शिवपुरी। शहर के पीएस होटल में रविवार शाम एक मजदूर को दबंगों ने मारपीट कर जबरन उठा ले गए। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित की पत्नी और मां ने सोमवार सुबह कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के मुहासा गांव निवासी प्रीति आदिवासी अपने पति विनोद और बच्चों के साथ शिवपुरी के लाल माटी क्षेत्र में रहती हैं। विनोद पीएस होटल में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं। रविवार शाम गांव का ही धनपाल यादव कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और विनोद के साथ मारपीट कर उसे जबरन अपने साथ ले गया। यह घटना साथी मजदूरों पवन, विजय और प्रमोद ने प्रीति को बताई।

कुटीर की किस्त के पैसे की मांग
पत्नी प्रीति ने पुलिस को बताया कि उसे गांव में आवास की कुटीर स्वीकृत हुई थी, जिसकी किस्त आने वाली थी। इसी किस्त में से धनपाल यादव पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने पति विनोद के साथ मारपीट की और उसे उठा ले गया।

परिजनों ने पुलिस से विनोद को सुरक्षित वापस लाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *