सिरसौद पुलिस ने दबोचा आरोपी, धारदार बका के साथ गिरफ्तार

शिवपुरी। अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत सिरसौद थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सिरसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया व टीम ने ग्राम टोंका निवासी रवि जाटव (22) पुत्र मखनू जाटव को दबोचकर उसके कब्जे से लोहे का धारदार बका बरामद किया। आरोपी के खिलाफ थाना सिरसौद पर अपराध क्रमांक 172/25 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया के साथ एएसआई ब्रजपाल तोमर, प्रधान आरक्षक रविंद्र सिनोरिया और आरक्षक शत्रुघन यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement