NH-46 पर डबल एक्सीडेंट: टमाटर से भरा ट्रक भिड़ा, कार पलटने से तीन घायल

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए।पहली दुर्घटना श्रीनाथ होटल के पास हुई, जहां सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक में गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा टमाटर से भरा ट्रक जा भिड़ा।
टक्कर से टमाटर लदे ट्रक का चालक घायल हो गया, जिसे मामूली चोटें आईं।दूसरा हादसा पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास घटित हुआ। भोपाल से शिवपुरी आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में सवार दो लोग घायल हुए। राहगीरों ने तत्काल उन्हें कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से कोलारस अस्पताल भिजवाया।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      