अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: 220 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त

शिवपुरी। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम के लिए कलेक्टर शिवपुरी रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी उड्नदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।
जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी शुभम दांगोड़े के मार्गदर्शन में 31 अगस्त को वृत्त पिछोर क्षेत्र के ग्राम मायापुर कंजर डेरा में आबकारी उप निरीक्षक विनीत कुमार शर्मा की टीम ने दबिश दी। इस दौरान 220 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 3500 किलोग्राम लहॉन (जिसे मौके पर नष्ट किया गया) जब्त किया गया।
कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) एवं 49-क के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है।
आबकारी विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु ऐसी प्रभावी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।
