मिलावटी घी से बना हलवा खाने के बाद मोहराई में 400 से अधिक लोग बीमार

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहराई में रविवार शाम धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद के रूप में बांटे गए हलवे से बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि हलवा नकली घी (डालडा) से तैयार किया गया था, जिसे खाने के बाद लगभग 400 से अधिक ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए।
गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारी का शिकार हो गए। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि महज आधे घंटे में सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत मोहराई के सरपंच शिखर धाकड़ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को प्राथमिक उपचार दिया, जिससे कई लोगों की हालत में सुधार हुआ।
जांच में सामने आया है कि हलवे में इस्तेमाल किया गया मिलावटी घी कोलारस में रितिक गुप्ता की दुकान से खरीदा गया था। फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर जांच में जुटी हैं और मामले की पड़ताल की जा रही है।
