आकाशीय बिजली गिरने से किसान की 3 भैंसों की मौत, 2 लाख का नुकसान

शिवपुरी। जिले की करैरा तहसील के मुंगावली गांव में रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से किसान बालकृष्ण लोधी की तीन भैंसें मौके पर ही मर गईं। अचानक हुए इस हादसे से किसान को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में मौसम अचानक खराब हुआ और बारिश शुरू हो गई। इस दौरान भैंसें गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में बैठी हुई थीं। तभी तेज़ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों भैंसें मौके पर ही ढेर हो गईं।
भैंसों की मौत से किसान सदमे में है। उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं गांव के लोगों ने भी पीड़ित किसान को तत्काल आर्थिक सहायता देने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं अक्सर हो जाती हैं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
Advertisement
