शिवपुरी के सिरसोना गांव में निकला 15 फीट का अजगर, सर्पमित्र ने सुरक्षित पकड़ा

शिवपुरी। जिले के सिरसोना गांव में रविवार को खेत में 15 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अजगर ने खेत में घूम रही एक जंगली बिल्ली को दबोचकर मार डाला और उसे निगलने ही वाला था। इसी बीच नरवर निवासी सर्पमित्र सलमान पठान मौके पर पहुंचे और सूझबूझ दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित काबू में कर लिया।
मौके पर सैकड़ों ग्रामीण तमाशा देखने के लिए जमा हो गए थे। सलमान पठान ने सबसे पहले भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटाया और फिर अजगर को पकड़कर ग्रामीणों को उसकी प्रजाति और व्यवहार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजगर प्रायः पानी के किनारे या धान के खेतों में पाए जाते हैं। यह घात लगाकर शिकार करते हैं और अपने से बड़े जानवरों को भी मारने की क्षमता रखते हैं।
सलमान पठान ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे सांपों को मारने के बजाय तुरंत विशेषज्ञ को सूचना दें। अजगर को अब शिवपुरी नेशनल पार्क में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा।