Picsart 25 08 30 18 21 44 831

क्लासरूम में नींद पूरी कर रहे थे मास्टरजी, बच्चे बैठे रहे खाली, वीडियो वायरल

Picsart 25 08 30 18 21 44 831

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना विकासखंड के भोरट गांव के प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को कक्षा के भीतर पदस्थ शिक्षक ध्रुव सिंह यादव गहरी नींद में सोते नजर आए। उस समय कक्षा में 6 बच्चे मौजूद थे, लेकिन पढ़ाई कराने के बजाय शिक्षक नींद पूरी कर रहे थे। बच्चे पूरे समय उनके जागने और छुट्टी होने का इंतजार करते रहे।

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
ग्रामीणों ने शिक्षक के सोते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं है। आरोपी शिक्षक अक्सर पढ़ाने की बजाय आराम करते हैं।

मध्यान्ह भोजन की भी नहीं व्यवस्था
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था तक नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई और पोषण दोनों पर असर पड़ रहा है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद डीपीसी दफेदार सिकरवार ने कहा कि शिक्षकों का यह बर्ताव गलत है। मामले की जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *