99378b11 5bca 4d3e 832a f1c41e3ad5f1 1756537346723

करैरा के पोश इलाके में बड़ी चोरी: नप कर्मचारी के घर से 8 लाख का माल पार

99378b11 5bca 4d3e 832a f1c41e3ad5f1 1756537346723

शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे के पॉश इलाके में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली। चोरों ने नगर परिषद करैरा के कर्मचारी समीर खान के मकान का ताला तोड़कर 3 लाख 20 हजार नकद और करीब 5 लाख के जेवरात पार कर दिए।

चोरी की वारदात उस समय हुई जब समीर खान परिवार सहित अजमेर दरगाह गए हुए थे। इसी दौरान घर सूना पाकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

शुक्रवार रात जब समीर परिवार के साथ लौटे तो पड़ोसियों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही करैरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मकान के पास ही भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव और विधायक रमेश खटीक का निवास है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *