सड़क पार कर रही महिला बाइक की टक्कर से घायल, झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत

शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। शाम करीब 7 बजे छितीपुर निवासी रजकू पाल रिश्तेदारी बदरखा, पिछोर जा रही थीं। इसी दौरान दिनारा से पिछोर की ओर जा रही प्लेटिना बाइक (एमपी 35 एफई 9804) ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी।
हादसे में रजकू पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर किया गया। लेकिन झांसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दिनारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement