7e4bb971 69ae 4172 939f ef34380fb17a 1756484244302

रॉन्ग साइड से 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, पांच घायल

7e4bb971 69ae 4172 939f ef34380fb17a 1756484244302

शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एनएच-27 पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतक की पहचान रामकिशन आदिवासी (39), निवासी सुरवाया के रूप में हुई है। घायलों में सनी आदिवासी, संध्या आदिवासी, रबीना आदिवासी (सभी निवासी सुरवाया) और सुजान जाटव व प्रदीप जाटव (निवासी बामौरकला) शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं। इनमें से एक बाइक रॉन्ग साइड से आने के कारण हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों पर सवार छह लोग सड़क पर जा गिरे।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज शिवपुरी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सुरवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *