Picsart 25 08 30 12 26 57 458

अवैध रेत परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 25 वर्षीय युवक की गई जान, परिजनों ने लगाया जबरन ट्रैक्टर चलवाने का आरोप

Picsart 25 08 30 12 26 57 458

शिवपुरी। जिले के झंडी बहादुरा गांव के पास शुक्रवार रात अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 25 वर्षीय मजदूर जितेंद्र कुशवाह की दबकर मौत हो गई। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। मृतक बदरवास कस्बे का रहने वाला था और मजदूरी करता था।

जितेंद्र के भाई विनोद कुशवाह ने आरोप लगाया कि उसके भाई को तिलातिली गांव निवासी गुरुदयाल कुशवाह शुक्रवार सुबह मजदूरी के बहाने घर से ले गया था। जबकि उसे ट्रैक्टर चलाना आता ही नहीं था। रात को जब रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तब डेढ़ घंटे तक जितेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। हादसे की सूचना परिजनों को रात 10.30 बजे मिली।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
हादसे की जानकारी मिलते ही इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेत का परिवहन किया जा रहा था, वह दादूखेड़ी गांव निवासी कृष्णभान यादव की बताई जा रही है।

सिंध नदी में सक्रिय रेत माफिया
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी से लगातार अवैध रेत खनन और परिवहन हो रहा है। रात के समय रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली धड़ल्ले से दौड़ते हैं, जिनसे अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। बावजूद इसके कार्रवाई सीमित ही नजर आती है।

पुलिस जांच में जुटी
इंदार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के आरोपों को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *