Picsart 25 08 29 12 54 38 091

शिवपुरी के एसएफ हेडकांस्टेबल की हरदा में सांप के काटने से मौत-SHIVPURI NEWS

Picsart 25 08 29 12 54 38 091

शिवपुरी। जिले के रहने वाले एसएफ के हेडकांस्टेबल डेम सिंह (61) की शुक्रवार तड़के हरदा पुलिस लाइन में सांप के काटने से मौत हो गई। मूल रूप से शिवपुरी के निवासी डेम सिंह पिछले ढाई साल से बिस्वाल बटालियन की बी कम्पनी से हरदा पुलिस लाइन में पदस्थ थे।

जानकारी के अनुसार तड़के करीब 3 बजे डेम सिंह को दाहिने पैर में सांप ने काट लिया। उन्होंने इसे चूहे का काटना समझकर साथी रामसेवक के साथ शासकीय कार्य पर निकलना शुरू किया। हरदा स्टेशन के रेलवे ब्रिज पर पहुंचते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह 6 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

शिवपुरी भेजा जाएगा पार्थिव शरीर
घटना की सूचना पर परिवार को जानकारी दी गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। डेम सिंह की भांजी भोपाल से हरदा पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर शिवपुरी भेजा जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *