1b254e8e a905 4598 998e 9bcb9df70326 1756388086041

छात्रावास के खाने में मच्छर-मक्खी, रोज एक जैसी सब्जी और गंदगी से परेशान छात्र, कलेक्टर से शिकायत

1b254e8e a905 4598 998e 9bcb9df70326 1756388086041

शिवपुरी। ठकुरपुरा स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास के छात्रों ने गुरुवार को अधीक्षक दीपक तोमर की शिकायत कलेक्टर से की। छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। भोजन में मच्छर-मक्खी तक मिल जाती है और स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाता।

छात्रों ने बताया कि रोज एक ही तरह की सब्जी दी जाती है और नाश्ते में अक्सर सिर्फ पोहा ही मिलता है। इसकी वजह से कई छात्र बीमार पड़ गए हैं। छात्रावास परिसर में लंबी घास उगी है, जिससे मच्छरों की समस्या और बढ़ गई है।

मंगलवार को जब छात्र शिकायत करने निकले तो उन्हें ग्वालियर बायपास पर रोककर धमकी दी गई कि यदि शिकायत की तो उन्हें छात्रावास से निकाल दिया जाएगा।

शिकायत की जानकारी मिलते ही अधीक्षक दीपक तोमर भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कहा कि छात्रों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

छात्रों के सामने बनेगा खाना, बनेगी निगरानी समिति
डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर राजकुमार सिंह ने बताया कि छात्रों ने खराब खाने, छत से पानी टपकने और गंदगी की शिकायत की है। अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि एक समिति बनाई जाए और छात्रों के सामने भोजन तैयार किया जाए। इसके साथ ही रोजाना उनके भोजन करते समय वीडियो बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *