756fc6e4 f449 41df 8a46 eb485ae97773 1756359319045

सईसपुरा में कुआं धंसा, एक घायल, बिजली का खंभा गिरने का खतरा

756fc6e4 f449 41df 8a46 eb485ae97773 1756359319045

शिवपुरी। सईसपुरा क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक कुआं अचानक धंस गया। कुएं के पास बैठे दो लोग कुएं में गिरने से तो बच गए, लेकिन एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को हुई तेज बारिश के बाद यह हादसा हुआ।

घटना के समय 50 वर्षीय अशोक माहौर और भूरा परिहार कुएं के पास बैठे थे। अचानक कुएं का लगभग एक तिहाई ऊपरी हिस्सा भरभराकर धंस गया। दोनों लोग किसी तरह बच निकले, लेकिन एक को चोटें आईं।

बिजली के खंभे ने बढ़ाई चिंता
कुएं से सटा हुआ एक बिजली का खंभा भी है। कुएं का हिस्सा धंसने से खंभा गिरने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने आशंका जताई है कि अगर खंभा गिरा तो करंट फैल सकता है। रहवासियों ने प्रशासन से तुरंत खंभे को सुरक्षित करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *