Picsart 25 08 28 13 25 38 601

आज का दिन शिवपुरी के इतिहास में होगा दर्ज: नपाध्यक्ष को हटाने एक साथ 17 पार्षद देंगे अपना इस्तीफा

Picsart 25 08 28 13 25 38 601

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी आला कमान के लिए गले की हड्डी बनी हुई है। शिवपुरी में अगर नगर पालिका अध्यक्ष को हटाया तो फिर पूरे मध्य प्रदेश में असंतोष बाली नगर पालिकाओं में अध्यक्षों को हटाना पड़ेगा। जिसके चलते शिवपुरी की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है।

इसे लेकर पहले नगर पालिका के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर को पत्र सौंपा था। परंतु यह भी आपसी खींचतान की भेंट चढ़ गया। जिसके चलते अब बगीचा सरकार पर कसम खा चुके पार्षदों ने अब अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सामूहिक इस्तीफा की घोषणा कर दी।

जिसके चलते आज शाम 4 बजे सभी पार्षद एकजुट होकर हनुमान चौराहे से पूजा अर्चना कर पैदल पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना त्यागपत्र सौंपेंगे।

त्यागपत्र सौंपने बालों में अभी तक जो नाम सामने आए है उसके अनुसार गुरुवार को इस्तीफा देने वालों में उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास (वार्ड 26), भाजपा पार्षद विजय शर्मा (वार्ड 20), राजा यादव (वार्ड 17), ताराचंद राठौर (वार्ड 28), रीना कुलदीप शर्मा (वार्ड 18), ओमप्रकाश जैन ओमी (वार्ड 5), नीलम अनिल बघेल (वार्ड 11), सरोज महेन्द्र धाकड़ (वार्ड 12), प्रतिभा गोपाल शर्मा (वार्ड 10), मीना पंकज शर्मा (वार्ड 31), कांग्रेस पार्षद मोनिका सीटू सरैया (वार्ड 6), संजय गुप्ता (वार्ड 4), ममता बाईसराम धाकड़ (वार्ड 15), कमलाकिशन शाक्य (वार्ड 30), निर्दलीय पार्षद राजू गुर्जर (वार्ड 21) और गौरव सिंघल का नाम शामिल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *