पोहरी में शराब ठेकेदार के गुंडो का आतंक, युवक के साथ मारपीट

पोहरी। शराब ठेकेदार के गुंडो का आतंक आजकल पोहरी में चरम पर है, दो दिन पूर्व शिवपुरी से वापस लौट रहे दो युवकों की कार को रोक कर शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने जमकर मारपीट कर दी गई, जिसके बाद पोहरी थाना में इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार मनीष नामदेव पुत्र भोलाराम नामदेव अपने एक मित्र के साथ शिवपुरी से वापस लौट रहे थे तभी रात 1 बजे के करीब शराब ठेकेदार की गाड़ी ने उनकी गाड़ी का पीछा किया खिन्नी पुल के नजदीक उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और गाड़ी आगे लगाकर कार रुकवा कर घेर लिया, पीड़ित मनीष ने बताया कि शराब ठेकेदार के गुंडो ने उसके साथ गाली गलौज की और फिर मारपीट की गई, वह जाते समय गाड़ी से रुपए एवं मोबाइल भी लूट कर ले गए परंतु मोबाइल आगे जाकर रोड़ किनारे फेंक दिया। पूरी घटना की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई गई।
जहां ठेकेदार के गुंडो विपिन राय, कुलदीप राय, नंदकिशोर शिवहरे तथा एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115/2, 296, 3/5, 351/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रात की घटना, अगले दिन दोपहर दर्ज हुआ मामला
आबकारी ठेकेदार और पुलिस की मिली भगत किसी से छुपी नहीं है यदि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया होता तो शायद यह मामला भी दर्ज नहीं किया जाता क्योंकि रात में एवं सुबह भी पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई दोपहर बाद मुश्किल से मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया गया।