शिव की नगरी में गणेशोत्सव की धूम: घर-घर बिराजे श्रीजी, चौराह पर लगेगी चलित झांकी

शिवपुरी। शहर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई। सुबह से ही विभिन्न मोहल्लों में शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें डीजे, गाजे-बाजे और रंग-गुलाल के बीच श्रद्धालु झूमते-गाते हुए गणेश प्रतिमाओं को पंडालों तक लेकर पहुंचे। भीड़ ज्यादा होने से पुलिस को कई मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू करनी पड़ी।
शाम तक शहर के सभी पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित हो गईं। अब अनंत चतुर्दशी तक घरों, मंदिरों और पंडालों में बप्पा की पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहेगा।
इस बार शहरभर में करीब 100 पंडालों में गणेश प्रतिमाएं विराजमान की गई हैं। इनमें कमलागंज का राजा सबसे बड़ा आकर्षण है, जहां 17 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा टेकरी, कस्टम गेट, फिजिकल और पुरानी शिवपुरी सहित करीब 15 प्रमुख पंडालों में 10 से 14 फीट ऊंची प्रतिमाएं बैठाई गई हैं। अन्य पंडालों में 10 फीट तक की प्रतिमाएं स्थापित हुई हैं। गजकर्षण समीति की चलित झांकी शिवपुरी में चौराहे पर निकाली जाती है जो कि आकर्षक का बिषय रहेगी।
गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही शिवपुरी शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। गलियां बप्पा के जयकारों से गूंज रही हैं और चारों ओर उत्सव का रंग बिखर गया है।
