कोलारस में दिनदहाड़े महिला का बैग चोरी: 11 साल का बच्चा निकला चोर, CCTV में कैद

शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला का बैग चोरी हो गया। हैरानी की बात यह रही कि यह चोरी किसी बड़े बदमाश ने नहीं, बल्कि करीब 11–12 साल के एक बच्चे ने कर डाली। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
खरीदारी करने आई थी महिला
ग्राम साखनौर निवासी भारती लोधी अपने पति अंकेश लोधी के साथ खरीदारी करने कोलारस कस्बे आई थीं। उन्होंने अपनी बाइक (एमपी-33-एमडब्ल्यू-7523) घर संसार मॉल के सामने खड़ी की और सामान लेने अंदर चली गईं। इसी दौरान एक अज्ञात बच्चा आया और बाइक पर रखा बैग उठा ले गया।
मोबाइल, नकदी और पूजा का सामान था बैग में
बैग में एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 950 रुपए नकद और पूजा का सामान रखा हुआ था। जब दंपति खरीदारी कर बाहर आए तो बैग गायब मिला।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चा बैग लेकर जाते हुए साफ दिखाई दिया है। पीड़िता ने घटना की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
