शिवपुरी में दिनभर में तीन सड़क हादसे: 8 घायल, शासकीय बोलेरो सवारों ने ट्रक ड्राइवर से की मारपीट

शिवपुरी। जिले में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन सड़क हादसे हुए। इन हादसों में करीब 8 लोग घायल हो गए। वहीं, फिजिकल थाना क्षेत्र में एक मामले में शासकीय बोलेरो सवार लोगों द्वारा ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने का मामला भी सामने आया है।
फिजिकल क्षेत्र में बोलेरो-ट्रक भिड़ंत, मारपीट भी
फिजिकल थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम चौराहे पर शासकीय बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद बोलेरो सवारों ने ट्रक ड्राइवर और उसके स्टाफ से मारपीट की और उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। चश्मदीदों का कहना है कि बोलेरो पर लाल बत्ती लगी थी लेकिन उस पर पुलिस लिखा नहीं था। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह वाहन आबकारी या वन विभाग का हो सकता है। घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया। हालांकि, थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि थाने में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
एनएच-46 पर कार का टायर फटा, तीन घायल
एनएच-46 पर कठमई के पास एक कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग फंस गए। राहगीरों ने मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला और ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान भिंड जिले के रोहित शर्मा, गणेश श्रीवास्तव और विवेक चौहान के रूप में हुई है। ये सभी इंदौर से ग्वालियर जा रहे थे।
पूरनखेड़ी में ट्रक-कार टक्कर, सभी सुरक्षित
एनएच-46 पर पूरनखेड़ी गांव के पास वेयरहाउस के सामने ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी कार सवार सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, कार सवार म्याना क्षेत्र के रहने वाले थे और कोलारस तहसील के लेवा गांव में लगने वाले हीरामन बाबा मेले में पीलिया का बंद कटवाने जा रहे थे।
